जिन्दगी का गीत गुनगुनाना होगा : जुबिन नौटियाल

sstc bhilaiभिलाई। युवा पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल का मानना है कि जिन्दगी एक गीत है जिसे हर किसी को इसे गुनगुनाना चाहिए। जीवन के हर पल को खूबसूरती से, प्यार से जीना चाहिए। श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में आयोजित संविद-17 के अंतिम दिन अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पूर्व उन्होंने कहा कि जिंदगी के हर एक पल को बड़े ही प्यार, सम्मान और इज्जत के साथ जीना चाहिये क्यूकी मानव जीवन अनमोल हैं और सदियों से मानव का संगीत से गहरा नाता रहा है। bhilaiजुबिन ने कहा कि जो भी करो सच्चे लगन और कड़ी मेहनत से करो। सफलता जरूर मिलेगी। माता पिता के लिए सब से बड़ी खुशी तब होती हैं जब वो अपने बच्चों के कारण समाज, देश और विदेश में अपने नाम के साथ साथ उनका भी नाम रोशन करते हैं।
जुबिन नौटियाल ने युवा वर्ग को संगीत दुनिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया
जुबिन नौटियाल ने बहुत ही काम समय में लोगो के दिल में जगह बनाई है। उन्होंने जिन्दगी (रिप्राइज), फिल्म-बजरंगी भाईजान, काबिल हूँ, किसी से प्यार हो जाये, कुछ दिन, फिल्म-काबिल एवं बावरा मन फिल्म-जॉली एलएलबी -2 में अपनी मधुर आवाज से जादू बिखेरा है। ज़ुबिन ने अपने कैरियर की शुरुआत 2012 में की। नौटियाल ने हिंदी की अलावा और भी कई भारतीय भाषाओं में भी अपनी जादुई आवाज के रंग बिखेरे हैं।
उन्होंने कहा की श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस, जुनवानी, भिलाई की छात्रों ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया हैं वो उनके लिये किसी अवार्ड से कम नहीं हैं। उन्होंने संस्था प्रमुख आईपी मिश्रा और उनकी पुत्रवधु श्रीमती जया मिश्रा को भी दिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शिक्षा की राजधानी भिलाई में आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *