पाण्डेजी जैसा सरल स्वभाव का मंत्री नहीं देखा : राजू श्रीवास्तव
भिलाई। मशहूर स्टैण्डअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय से मिलकर वे बहुत प्रभावित हुए। उनसे मिलने के बाद लगा ही नहीं कि ये इतने सारे पोर्टफोलियो संभालने वाले एक वरिष्ठ मंत्री हैं। होटल ग्रांड ढिल्लन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि श्री पाण्डेय से उनकी मुलाकातें छत्तीसगढ़ के अलावा यूपी में भी हुई है। जब वे पहली बार मिले तो उन्हें नहीं पता था कि वे इतने सीनियर पॉलिटिशियन हैं। वे उसी सरलता से सभी लोगों से मिलते। विभिन्न विषयों पर सारगर्भित बातें होतीं। उनके ज्ञान के स्तर ने भी उन्हें बहुत प्रभावित किया।अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि जब कभी फुर्सत होती तो उनके मन में भी राजनीति में जाने की इच्छा जागती। एक बार उन्होंने चुनाव लडऩे के लिए एक पार्टी का टिकट भी ले लिया था। पर बाद में टिकट लौटा दिया। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए। फिर मोदी जी ने स्वच्छता अभियान से जुडऩे मौका दिया तो अब कुछ सेवा अपने देश की कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके विधायक प्रेमप्रकाश पाण्डेय भी तो स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। वे सुबह सुबह झाड़ू लेकर अपनी टोली के साथ निकलते हैं और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्थानीय निकायों को भी अपना काम जिम्मेदारी से करने के लिए कहते हैं। लोगों को उनके प्रयासों का सम्मान करते हुए सवच्छता अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर यंगिस्तान के संयोजक और सीजीसीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय और दशहरा समिति के अध्यक्ष चिन्ना केशवलू भी मौजूद थे।