लखनऊ। इलाहाबाद में हर छह वर्ष पर लगने वाले अर्द्धकुंभ को कुंभ और 12 वर्ष पर लगने वाले कुंभ को महाकुंभ का नाम दिया है। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने बताया कि कुंभ के लिए सरकार ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण का भी गठन किया है। सरकार कुंभ को पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बनाने जा रही है। 2019 के कुंभ में प्रयागराज में 12 से 13 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसी हिसाब से प्राधिकरण को तैयारियों के लिए जवाबदेह बनाया जा रहा है। तैयारी ऐसी की जा रही है कि महाकुंभ के लिए भी वह उपयोगी बनी रहे। माघ मेला के माध्यम से उत्तर प्रदेश को शो केस के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही इमेज बिल्डिंग हो सकेगी।