प्रेमियों में बढ़ रही हैं साथ साथ आत्महत्या की घटनाएं

रायपुर। समाज से निराश प्रेमी जोड़ों द्वारा साथ साथ आत्महत्या की घटनाओं में तेजी आई है। पिछले छह महीने में अकेले छत्तीसगढ़ में लगभग एक दर्जन जोड़ों ने साथ-साथ मौत को गले लगाया है। इनमें से अधिकांश ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को प्रेमी युगल की सड़ी गली लाश जंगल में फांसी पर लटकी मिली।रायपुर। समाज से निराश प्रेमी जोड़ों द्वारा साथ साथ आत्महत्या की घटनाओं में तेजी आई है। पिछले छह महीने में अकेले छत्तीसगढ़ में लगभग एक दर्जन जोड़ों ने साथ-साथ मौत को गले लगाया है। इनमें से अधिकांश ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को प्रेमी युगल की सड़ी गली लाश जंगल में फांसी पर लटकी मिली। पिथौरा के कौडिय़ा और पिलवापाली क्षेत्र के जंगल में 8 नवम्बर को प्रेमी युगल की सड़ी गली लाशें फंदे पर लटकी मिलीं। दोनों बसना क्षेत्र के नौगड़ी गांव के निवासी थे। लड़की नाबालिग थी और गनेकेरा में रहती थी जबकि लड़का शोककुमार बरिहा नौगड़ी का निवासी था। suicide4 रायपुर। समाज से निराश प्रेमी जोड़ों द्वारा साथ साथ आत्महत्या की घटनाओं में तेजी आई है। पिछले छह महीने में अकेले छत्तीसगढ़ में लगभग एक दर्जन जोड़ों ने साथ-साथ मौत को गले लगाया है। इनमें से अधिकांश ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को प्रेमी युगल की सड़ी गली लाश जंगल में फांसी पर लटकी मिली।28 अक्टूबर को शोककुमार ने फोन कर परिजनों को बताया था कि वह पिथौरा क्षेत्र के जंगल में है। परिजन जंगल गए भी पर उसे ढूंढ नहीं पाए। इसकी सूचना उन्होंने पिथौरा पुलिस को दे दी थी। ग्रामीणों ने बाद में इसी जंगल से उनकी लाशें लटकती देखी और पुलिस को सूचना दी। लाशें सड़ी गली अवस्था में मिली हैं। कपड़ों से पहचान हुई है।
प्रेमी युगल द्वारा खुदकुशी किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 8 जुलाई को राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी के ग्राम भगवानटोला के शिव मंदिर में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। मोहला ब्लॉक के ग्राम पेंदाकोड़ा निवासी 20 वर्षीय नीरज नेताम का चौकी ब्लाक के 19 वर्षीय दमिनी कोमरे से प्रेम संबंध था जो समाज को मंजूर नहीं था।
इससे पहले इसी साल 25 मई को कोरबा जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बांगो थाना क्षेत्र के कोनकोना ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बेसरा झरिया में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। 30 घर और 100 की आबादी वाले इस गांव के लाल अहिबरन सिंह (18) और नईहारो (15) एक दूसरे से प्यार करते थे। समाज इसके खिलाफ था। दोनों ने बेसरा झेरिया की पहाड़ी पर पेड़ से फांसी लगा ली।
इसी साल 23 अगस्त को जांजगीर जिले के खरवानी गांव में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर जान दे दी। दोनो युवक- युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन पारिवारिक विरोध के चलते निराश थे।
24 मई को रायपुर निवासी 19 वर्षीय रंजन साहू और 17 वर्षीय नेहा सेन ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। दोनों में 6 साल से प्रेम प्रसंग था। प्रेमिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
2 अक्टूबर को धरसींवा थाना क्षेत्र की टाडा बस्ती में एक प्रेमी जोड़े ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार सुबह की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। धरसींवा पुलिस ने बताया कि मूलत: बलौदाबाजार जिले के ग्राम लटवा निवासी परेश मांडले (36) पिता विश्राम पिछले तीन साल से टाडा बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था। वह गोदावरी इस्पात में मजदूरी करता था।
3 अक्टूबर को रायपुर के गुढिय़ारी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल मिट्टीतेल पीकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया। दोनों बेहोश हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। युवक की उम्र 20 और युवती की उम्र 18 साल बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *