छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन ने उठाया बच्चों की शिक्षा का खर्च

Chhattisgarh Blood Donor Foundation provides for education expenses for kids of a deserted mother. The mother serves in a school as class 4 staff and was unable to bear the expenses.रायपुर। प्रदेश भर में रक्तदान कर मरीजों की मदद करने वाली संस्था छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन ने एक गरीब मां के दो बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा लिया है। साई पब्लिक स्कूल, मंदिर हसौद में कक्षा दूसरी के छात्र राज सोनी की स्कूल फीस एवं कॉपी किताब के लिए जहां संस्था ने 8,500 रुपए प्रदान किये वहीं केजी 2 में पढऩे वाली उसकी बहन एंजल सोनी की फीस माफ करवा दी।
राज एवं एंजल की माँ रानी सोनी उसी स्कूल में चपरासी है। रानी को मात्र 4 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इतने में मुश्किल से गुजर बसर हो रहा था। फीस के कारण बच्चे की पढ़ाई खतरे में थी। बच्चों के पिता ने उन्हें त्याग दिया है और अलग रहता है।
छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन की संयोजक गीतू जोशी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने रानी से बात कर पूरी जानकारी ली। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हर मां का सपना होता है। इस मां के सपने को बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन आगे आया और बच्चे की फीस भर दी। रानी सोनी अपने बच्चों के साथ ग्राम सेरीखेड़ी रायपुर में रहती है। छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन की महिला संयोजक गीतू जोशी व स्कूल इंचार्ज मिसेस अवस्थी सुनील ने इस घटनाक्रम पर संतोष व्यक्त किया है।

#छत्तीसगढ़_ब्लड_डोनर_फाउंडेशन #chhattisgarh_blood_donor_foundation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *