विवाह से पहले रक्तदान करेंगे दूल्हा-दुल्हन और बाराती

कम खर्च में शादी
डॉ. गुंजन के कहने पर शादी बहुत ही कम खर्च में की जा रही है। किसी भी तरह की फिजूलखर्ची न हो, इसका खास ध्यान रखा गया है। उनकी माताजी ममता जैन ने बताया कि जो पैसा बेटे की धूमधाम से शादी के लिए एकत्र किया था, उससे अब 11 गरीब परिवार की कन्याओं की शादी करेंगे। बेटे के कहने पर बहुत सीमित खर्च में शादी की जा रही है। विवाह संस्कार बुधवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
उज्जैन में थैलीसिमिया के 200 मरीज
रक्त एकत्रण थैलिसिमिया वेलफेयर सोसायटी उज्जैन अध्यक्ष अशोक सोनी के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले में थैलीसिमिया पीड़ित बच्चों की संख्या तकरीबन 200 हैं। ये वो बच्चे हैं जिन्हें जीवित रहने के लिए रोज रक्त की आवश्यकता होती है।