छत्तीसगढ़ को महिला बास्केटबाल में रजत पदक

भिलाई। छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबाल टीम ने चेन्नई में चल रही राष्ट्रीय बास्केटबाल में रजत पदक जीत लिया है। छत्तीसगढ़ की महिला टीम इससे पहले राष्ट्रीय बास्केटबाल में दो बार स्वर्ण, 2 बार रजत और 8 बार कांस्य पदक जीत चुकी है। छत्तीसगढ़ की कप्तान अंजु लकड़ा ने 25 अंक बनाए जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीमा सिंह चोट की वजह से मैच से बाहर रहीं। सबसे लंबी खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने 28, मेघा सिंह ने 6, संगीता कौर ने 10, गुलब्जा अली ने 10, महिमा भारद्वाज ने 6 तथा रिया वर्मा ने 4 अंक बनाए।भिलाई। छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबाल टीम ने चेन्नई में चल रही राष्ट्रीय बास्केटबाल में रजत पदक जीत लिया है। छत्तीसगढ़ की महिला टीम इससे पहले राष्ट्रीय बास्केटबाल में दो बार स्वर्ण, 2 बार रजत और 8 बार कांस्य पदक जीत चुकी है। छत्तीसगढ़ की कप्तान अंजु लकड़ा ने 25 अंक बनाए जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीमा सिंह चोट की वजह से मैच से बाहर रहीं। सबसे लंबी खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने 28, मेघा सिंह ने 6, संगीता कौर ने 10, गुलब्जा अली ने 10, महिमा भारद्वाज ने 6 तथा रिया वर्मा ने 4 अंक बनाए। टीम में कप्तान सीमा सिंह, रिया वर्मा, गुलब्जा अली, साक्षी पांडे, संगीता कौर, निशा नेताम, मेघा सिंह, कल्पना पटेल, कृतिका रजक, महिमा भारद्वाज शामिल थे। टीम को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं सोनमोनी बोरा ने बधाई दी है। टीम के कोच राजेश पटेल एवं सहायक कोच रोहित पटेल एवं प्रबंधक ई जैकब ने टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *