शंकराचार्य महाविद्यालय में बालिका शिशु पर पोस्टर प्रतियोगिता

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ विविधा द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय सेव गर्ल चाइल्ड था। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से अपने विचार अभिव्यक्त किए और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ विविधा द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय सेव गर्ल चाइल्ड था। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से अपने विचार अभिव्यक्त किए और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती सुजाता गहरवार विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान तथा डॉ. जयश्री वाकणकर षिक्षा विभाग थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना सोनी बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान मिथलेस नेताम बी.एस.सी. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान रिंकी साहू बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेषक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का मनोबल बढता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बालिकाएं समाज का बहुत महत्वपूर्ण भाग है और पृथ्वी पर जीवन के हर एक पहलू में उनकी बराबर की सहभागिता रहती है। भारत में महिलाओं के लिंग अनुपात को बनाये रखने के लिए बालिकाओं को बचाना बहुत आवष्यक है। यह हमारे समाज में सामाजिक जागरूकता का एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *