श्री शंकरचार्य टेक्निकल कैंपस में नेशनल साइंस डे का सफल आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकाल कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथमैटिक्स द्वारा नेशनल साइंस डे 2018 समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे क्विज कम्पटीशन हुआ जो कि छतीससगढ़ कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा स्पोंसर्ड था। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ आर पी पाठक, प्रोफेसर एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथमेटिक्स एनआईटी रायपुर एवं डॉ एन के ठाकुर, प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर उपस्थित थे।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकाल कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथमैटिक्स द्वारा नेशनल साइंस डे 2018 समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे क्विज कम्पटीशन हुआ जो कि छतीससगढ़ कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा स्पोंसर्ड था। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ आर पी पाठक, प्रोफेसर एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथमेटिक्स एनआईटी रायपुर एवं डॉ एन के ठाकुर, प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर उपस्थित थे।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकाल कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथमैटिक्स द्वारा नेशनल साइंस डे 2018 समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे क्विज कम्पटीशन हुआ जो कि छतीससगढ़ कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा स्पोंसर्ड था। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ आर पी पाठक, प्रोफेसर एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथमेटिक्स एनआईटी रायपुर एवं डॉ एन के ठाकुर, प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर उपस्थित थे।कार्यकम के मुख्य संचालक डॉ राजलक्ष्मी गुप्ता, प्रोफेसर एंड हेड ऑफ डिपार्टमेंट, एप्लाइड मैथमेटिक्स, श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई थी। इस प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग किया जिसमे प्रथम स्थान ग्रुप नाग, द्वितीय स्थान त्रिशूल एवं तृतीय स्थान धनुष ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में. श्री योगेश कुमार साहू, डॉ रक्षा रानी अग्रवाल, डॉ रीता शुक्ल, डॉ बी एल मलागार, डॉ चितरंजन दास, स्वाति मेने, अर्चना देवांगन, मंजुला स्वर्णकार, लेखा डे एवं श्रद्धा राजपूत का विशेष योगदान रहा
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं नेशनल साइंस डे के उपलक्ष पर आई पी मिश्रा अध्यक्ष एसजीईएस, श्रीमती जाया मिश्रा उपाध्यक्ष एसजीईएस एवं डॉ पी बी देशमुख, डायरेक्टर एसएसटीसी, भिलाई ने शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *