baba-balaknath

भिलाई। खुर्सीपार जोन-2 स्थित सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में 54वां महायज्ञ एवं विशाल भंडारा का आयोजन 18 मार्च रविवार को किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। भगत हरगोपाल मस्ताना जी, संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश सूरी, महासचिव कांतीलाल एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का प्रारंभ 16 मार्च को हो जाएगा। इस दिन विशाल झण्डा फेरी निकलेगी जो मंदिर से निकलर राजमार्ग से होते हुए अम्बेडकर चौक, जलेबी चौक होती हुई लौटेगी। इसके साथ ही महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा जिसकी पूर्णाहुति 19 मार्च को रात्रि 7 बजे होगी।

भिलाई। खुर्सीपार जोन-2 स्थित सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में 54वां महायज्ञ एवं विशाल भंडारा का आयोजन 18 मार्च रविवार को किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।
भगत हरगोपाल मस्ताना जी, संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश सूरी, महासचिव कांतीलाल एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का प्रारंभ 16 मार्च को हो जाएगा। इस दिन विशाल झण्डा फेरी निकलेगी जो मंदिर से निकलर राजमार्ग से होते हुए अम्बेडकर चौक, जलेबी चौक होती हुई लौटेगी। इसके साथ ही महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा जिसकी पूर्णाहुति 19 मार्च को रात्रि 7 बजे होगी।

Full size485 × 300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *