MNC की नौकरी छोड़ अपर्णा अब छुड़ाएगी दुश्मनों के छक्के

गाजीपुर। मलसा क्षेत्र के ढढ़नी भानमल राय गांव की बेटी अपर्णा राय बहुराष्ट्रीय कंपनी की बड़ी नौकरी छोड़कर अब देश की सरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी। अपर्णा ने चेन्नई स्थित सैन्य अकादमी में 10 मार्च को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण पूरा कर लिया। बिटिया की इस कामयाबी पर माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। पढ़ाई के दौरान ही अपर्णा अपनी मेधा का लोहा सबको मनवाती रही हैं।गाजीपुर। मलसा क्षेत्र के ढढ़नी भानमल राय गांव की बेटी अपर्णा राय बहुराष्ट्रीय कंपनी की बड़ी नौकरी छोड़कर अब देश की सरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी। अपर्णा ने चेन्नई स्थित सैन्य अकादमी में 10 मार्च को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण पूरा कर लिया। बिटिया की इस कामयाबी पर माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। पढ़ाई के दौरान ही अपर्णा अपनी मेधा का लोहा सबको मनवाती रही हैं। इंटरमीडिएट में स्कूल टॉप करने के बाद एनआईटी श्रीनगर से इंजीनियरिग की पढ़ाई पूरी की। श्रीनगर में पढ़ाई के दौरान सेना के जवानों का जीवन, उनका सरहद पर आतंकवादियों से जूझना आदि ने बहुत प्रभावित किया। उसे देखकर ही उनका भी मन सेना में जाने के प्रति हमेशा लालायित रहता था। बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद 2016 में चेन्नई में अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौ लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी ज्वाइन कर ली। बहुराष्ट्रीय कंपनी की ढेरों सुख-सुविधाओं के बीच भी अपर्णा का सेना में जाने का जुनून बरकरार रहा। सेना में दाखिला के लिए तैयारी के दौरान 2017 में कमर्चारी चयन आयोग की परीक्षा में मेरिट सूची में दूसरा स्थान भी हासिल किया। अप्रैल 2017 में सेना में जाने का जुनून तब सच हुआ जब ओटीए (आॅफीसर्स ट्रेनिग एकेडमी) चेन्नई में उनको प्रशिक्षण के लिए प्रवेश मिला।

photo credit Times of India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *