विश्व पुस्तक मेलाे में भिलाई के 3 साहित्यकृतियों का विमोचन
नई दिल्ली/भिलाई। दिल्ली के भारत मंडपम प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में भिलाई के तीन रचनाकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया। 10 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2026 तक आयोजित इस मेले में विश्व भर से पुस्तकें आती हैं। भिलाई से मुक्तस्वर साहित्य समिति के तीन रचनाकार शीशलता शालू, संतोष कुमार जाटव एवं शंकर भट्टाचार्य की कृतियोंं का विमोचन किया गया।

ये किताबें लब्धप्रतिष्ठित कवि, साहित्यकार एवं मुक्तस्वर साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविन्द पाल के मार्गदर्शन से “न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन नई दिल्ली” से प्रकाशित हुई है। 16 जनवरी को भारत मंडपम में बारी- बारी से इनका विमोचन किया गया। जिन साहित्यकारों की काव्य संग्रह प्रकाशित हुई है उनमें से, मुक्तस्वर के उपाध्यक्ष- शीशलता शालू की पुस्तक “शालू के प्यार भरे नगमें” उप-सचिव- शंकर भट्टाचार्य की “दीवार पर टंगी तस्वीर” एवं मुक्तस्वर के कोषाध्यक्ष – संतोष कुमार जाटव ‘जालौनी’ की “फर्ज के दीपक जलायें” पुस्तक का विमोचन किया गया।
विमोचन करने वाले में दिल्ली के सुप्रसिद्ध कथाकार साहित्यकार मुकेश मोहन चन्द्रा, लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार-धर्मेंद्र गुप्ता ‘साहिल’, साहित्य कार कुलदीप शर्मा, हुस्न तबस्सुम ‘निहां,’ साहित्यकार योगेश ध्यानी, कवि साहित्यकार सुमित, युवा साहित्यकार आरिफा एविस, वरिष्ठ साहित्यकार गोविन्द पाल के अलावा रेयर अर्थ एटॉमिक रिसर्च सेंटर भारत सरकार के पूर्व डायरेक्टर अरुनाभ राय चौधुरी एवं श्रीमती शिवानी रायचौधुरी आदि लोगों नें मिलकर इन तीनों पुस्तकों का विमोचन संम्पन करवाया ।
इस अवसर पर विशेष रुप से हिमाचल प्रदेश के लब्धप्रतिष्ठित बाल साहित्यकार पवन चौहान, रायपुर छत्तीसगढ़ के साहित्यकार जयप्रकाश मानस एवं शायर गजलकार मुमताज आदि के अलावा विमोचन समारोह में उपस्थित रहे हजारों लोग साक्षी रहे। इस विश्व मेला में 1000 प्रकाशकों में 35 विदेशी के प्रकाशक, 600 सांस्कृतिक अनुष्ठान व 66000 प्रकार के पुस्तकों का प्रदर्शनी इस विश्व पुस्तक मेले में लगीं हुई थीं। इस पुस्तक मेले में छत्तीसगढ़ के तीन साहित्यकारों का पुस्तक विमोचन होना छत्तीसगढ़ एवं भिलाई के लिए गर्व की बात है।
#WorldBookFair #PragatiMaidan












