Dr Trinath Dash of JLN Hospital Bhilai felicitated by Indian Chest Physician Society

डॉ. त्रिनाथ दाश इंडियन चेस्ट सोसाइटी की फैलोशिप से सम्मानित

भिलाई। पटना में आयोजित राष्ट्रीय श्वसन सम्मेलन नैपकॉन 2025 में बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल के श्वसन चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. त्रिनाथ दाश को फैलोशिप ऑफ द इंडियन चेस्ट सोसाइटी से सम्मानित किया गया है। सम्मेलन नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन और इंडियन चेस्ट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ सेल के सभी अस्पतालों में डॉ. दाश यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले पहले श्वसन रोग विशेषज्ञ हैं। इससे पूर्व भी डॉ. दाश को श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अकादमिक योगदान के लिए छत्तीसगढ़ आईएमए की ओर से सर्वश्रेष्ठ राज्य अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

फैलो के चयन की प्रक्रिया में साख का अत्यंत सूक्ष्म और कड़ा मूल्यांकन किया जाता है। पुरस्कार समिति द्वारा देशभर के चुनिंदा और विशिष्ट चेस्ट फिजिशियन का ही इसके लिए चयन किया जाता है। यह फैलोशिप मुख्य रूप से पेशेवर उत्कृष्टता का प्रतीक और उनकी विश्वसनीयता का प्रमाण है। फैलोशिप अवार्ड को भारत में श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। यह उन चिकित्सकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अकादमिक, नैदानिक अभ्यास और सामुदायिक सेवाओं के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो।

#IndianChestSociety #DrTrinathDash #JLNHospitalResearchCentre #BSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *