यूसीमास : 8 मिनट में हल कर दिये, गणित के 200 सवाल
भिलाई/रायपुर। छत्तीसगढ़ एवं नागपुर क्षेत्र के लिए यूसीमास की मास्टर फ्रेंचाइजी अबैकस टैलेंट एलएलपी द्वारा यूसीमास अबैकस एवं मेंटल एरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया। इस मेगा प्रतियोगिता में पांच से 13 साल की आयु के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को विजुअल, लिसनिंग एवं फ्लैश तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था। विद्यार्थियों ने आठ मिनट में 200 प्रश्नों को हल किया।
इस अवसर पर यूसी मेंटल मध्य प्रदेश के प्रमुख नरेश गोयल और अमृता गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशेष अतिथि धीरज अग्रवाल भी मौजूद थे। यूसी मेंटल अरिथमेटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ. स्नेहल कारिया, नागपुर क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ यूसीमास के सीईओ दिलीप जैन और यूसीमास छत्तीसगढ़ की निदेशक अंजना पालीवाल उपस्थित रहीं।
यूसीमास नेहरू नगर भिलाई की संचालिका अंजलि बग्गा ने बताया कि उनके स्काई इंटरनेशनल स्कूल धमधा के टिकेन्द्र साहू ने जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप जीती। वहीं अबेकस नेहरू नगर से सारांश फर्स्ट रनर अप, आदित्य सिंह, इशांक, मनु साहू , तेजवर्धन सेकण्ड रनर अप रहे। उत्कर्ष, रेयांश, आर्नव कुमार, संस्कृति थर्ड रनर अप रहे। मोहम्मद हुसैन, गौरव कुमार फोर्थ रनर अप रहे। प्रेरणा सातपुते, उत्तम कुमार और हिमेश फिफ्थ रनर अप रहे। अडारी द्रौपथ, अवनी गौतम, वेदांत राजपूत, गुंजन रावत चैम्पियन बने। टेकेन्द्र साहू को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स का खिताब दिया गया। इनके अलावा 32 बच्चों को मेरिट ट्राफी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि स्काई इंटरनेशनल एवं अबेकस नेहरू नगर के कुल 126 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया।
#UCMAS #AbacusBhilai












