Music and dance fest in Bhilai Steel Plant

बीएसपी खुली नृत्य-संगीत स्पर्धा–2025 11 श्रेणियों में 120 कलाकार सम्मानित

भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय खुली संगीत एवं नृत्य स्पर्धा–2025 का समापन समारोह दिनांक 26 दिसंबर, 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार उपस्थित रहे।

इस वर्ष आयोजित स्पर्धा में कुल 11 विभिन्न श्रेणियाँ शामिल रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन, कर्नाटक शास्त्रीय गायन, कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी सहित विभिन्न आयु वर्गों की नृत्य एवं संगीत श्रेणियाँ सम्मिलित थीं। इन सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 120 कलाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में  पवन कुमार ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्ति देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों का सफल आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य कर्मियों एवं समाज में निहित प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें इस विधा में आगे बढ़ने के लिए सशक्त मंच उपलब्ध कराना है।

समापन समारोह का संचालन सुप्रियो सेन ने किया  व धन्यवाद ज्ञापन प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) राजेन्द्र प्रसाद, उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) अभिजीत भौमिक, प्रसिद्ध कलाकार पी. टी. उल्लास कुमार, दुष्यंत हरमुख, सरजीत चक्रवर्ती तथा भालचंद्र शेगेकर का मत्वपूर्ण योगदान रहा।

#Music-DanceFest #BhilaiSteelPlant

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *