Patankar Girls College bags gold again in Basketball

पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग बास्केटबाॅल में विजेता

दुर्ग। शासकीय डाॅ वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित  एवं रुंगटा महाविद्यालय कोहका भिलाई द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला बास्केटबाॅल प्रतियोगिता पुनः प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी ख्याति को बरकरार रखा। इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों में हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में कन्या महाविद्यालय ने रूंगटा महाविद्यालय 30.06 के बड़े अंतराल से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में महाविद्यालय की कप्तान अर्चना निषाद शुरू से शासकीय वी वाई टी विज्ञान महाविद्यालय पर दबाव बनाकर रखा वही समृद्धि कौर भी लागतार स्कोर करती रही और विज्ञान महाविद्यालय को एक तरफा 40.04 के विशाल अंतराल से हरा कर विजेता बनी। महाविद्यालय की टीम इस प्रकार थी अर्चना निषाद (कप्तान) समृद्धि कौर, हीना निर्मलकर, श्रुति यादव, रेणु यादव, सीमा, रिया गुप्ता, निहारिका, मीनाक्षी ठाकुर, सुष्मिता महापात्रा, टीम मैनेजर खुशबू साहू ,डाॅ0 ऋतु दुबे कोच। महाविद्यालय की प्रचार्य डाॅ0 रंजना श्रीवास्तव ने खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय कीड़ा समिति की सयोजिका सुषमा यादव, श्री गणेश नायक, श्री दीपक ठाकुर एवं महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाये दी ।

#InterCollegeBasketball #PatankarGirlsCollege

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *