Veer Bal Diwas observed in Science College Durg

वीर बाल दिवस पर साइंस कालेज में कार्यक्रम आयोजित

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में “वीर बाल दिवस” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि वीर बाल दिवस प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है, जो गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में समर्पित है। कार्यक्रम में डॉ. अभिनेष सुराना (वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग), डॉ. जी.एस. ठाकुर (विभागाध्यक्ष, वनस्पतिशास्त्र), डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव (वरिष्ठ प्राध्यापक, भूगर्भशास्त्र) तथा डॉ. शकील हुसैन (विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान) ने अपने विस्तृत संबोधन में वीर बालकों के अतुलनीय साहस, सर्वोच्च बलिदान और धर्मनिष्ठा का मार्मिक चित्रण किया।

वक्ताओं ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान केवल धार्मिक इतिहास की घटना नहीं, बल्कि मानव मूल्यों, नैतिक दृढ़ता और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का अमर प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन बलिदानों को केवल स्मरण तक सीमित न रखें, बल्कि सत्य, साहस, कर्तव्य और राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का आधार बनाएं।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह संदेश देता है कि आयु कभी भी साहस और संकल्प की बाधा नहीं बनती तथा कठिन परिस्थितियों में भी नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। युवा पीढ़ी को इन आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक कुरीतियों, अन्याय और असमानता के विरुद्ध सजग नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग में किया गया। कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार साहू, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा किया गया। सुदेश साहू ने सह कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में निखिल देशलहरा, डॉ. कुंदन जांगड़े, डॉ. सोमेंद्र कुमार एवं अमित सिंह (सहयोगी प्राध्यापक) की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक योगेश कुमार, युवराज ,अनुभव झा,तुकेश्वर साहू,इशान यादव,समीर कुमार,मो. आयद खान,देवाशिश झेना की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वीर बालकों के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र एवं समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।

#VeerBalDiwas #VYTScienceCollege

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *