घर पर बना लें ये उबटन, पूरा होगा “कोरियन स्किन” का सपना
ओटीटी पर कोरियन मूवीज देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इमोशनल लव स्टोरीज के साथ ही जो बात लोगों के दिल में समा जा रही है वह है कोरियन बेबी स्किन। कोरियन बेब्स की मासूमियत न केवल उनकी आंखों में बल्कि त्वचा में भी नुमाया होता है। बाजार में कोरियन प्रॉडक्टस की भरमार हो गई है। कोरियन ब्यूटी क्लिनिक्स भी खुल रहे हैं। पर यह सब बहुत महंगा है। पर निराश न हों, आप घर पर ही इसका जुगाड़ लगा सकती हैं।
कोरियन स्किन के लिए अब घर में मौजूद चीजों का ही इस्तेमाल करके एक खास उबटन बना सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। मिनटों में आपका यह नुस्खा तैयार हो जाएगा।
नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री
एक बड़ा चम्मच अलसी के बीज (हल्के पिसे हुए), एक कप पानी, एक बड़ा चम्मच चावल का आटा। ये चीजें आपको घर पर आसानी से मिल जाएंगी और अगर नहीं भी मिलती है, तो आप बहुत कम पैसों में इन चीजों को खरीद सकते हैं।
नुस्खा बनाने की विधि
सबसे पहले अलसी के बीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें। यदि सिल-बट्टे पर पीसें तो नतीजे बेहतर आएंगे। इस पाउडर को पानी में डालकर उबाल लें। उबलने पर इसमें चावल का आटा मिला लें। ठंडा होने के बाद इस घोल को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए चुपचाप बैठ जाएं। यदि आंखें भी बंद कर लें तो बेहतर। इसके बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग नजर आने लगेगी।
साथ ही आपको अपने खानपान और नींद पर भी ध्यान देना होगा। पौष्टिक भोजन करें और अतिभोजन से बचें। साथ ही पर्याप्त पानी या फलों का रस लें। इससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी और स्किन पर ज्यादो लोड नहीं पड़ेगा।
नुस्खे से होने वाले फायदे
ये नुस्खा त्वचा को टाइट करता है। इससे स्किन साफ हो जाती है और चेहरे पर नेचुरल चमक आती है। अलसी के बीज में मौजूद ओमेगा-3 और कोलेजन स्किन को न्यूट्रिएंट्स देने का काम करते हैं। इससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होते हैं। वहीं, चावल का आटा टैनिंग , दाग-धब्बों और डलनेस को हल्का करने में मदद करता है। इससे मुंहासे, लालिमा और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है।
#koreanskin #glowingskin #homemademask #skintreatment #skinglowtips #beautytips











