AI generated obscene video of girl made viral on village whatsapp group

एआई जनरेटेड अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर नाबालिग को किया ब्लैकमेल

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बनबंधा में 25 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग लड़की की एआई जनरेटेड  (AI Generated) अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। युवक ने दावा किया कि पुलिस और साइबर सेल को उसकी जेब में है।पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी रतिराम यादव 25 वर्ष लंबे समय से लड़की पर बुरी नीयत रखता था और उसे परेशान करता था। वह लड़की को बार-बार मिलने के लिए बुलाता था। जब उसने उसकी बात नहीं मानी तो एआईसे वीडिया बनाया और उसे गांव के व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया। इससे पहले उसने यही वीडियो लड़की को भेजा था और धमकी दी थी कि अगर वह नहीं आई तो वीडियो वायरल कर देगा।
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने 5 दिसंबर 2025 को पाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी खुलेआम उन्हें धमकी दे रहा है और कह रहा है कि उसने पुलिस और साइबर सेल को “खरीद” लिया है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आक्रोशित पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक कोरबा से मुलाकात कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के लिए कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि साइबर साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#AIVideo #DeepFake #AIPorn #BlackMail #GirlVideo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *