Dr Virdi serves till the last moment of her supper annuation from Govt. Service

रिटायरमेंट के दिन भी अंतिम क्षण तक काम करती रहीं डॉ विरदी

भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी जसविंदर कौर विरदी अपनी सुदीर्घ शासकीय सेवा से बुधवार को सेवानिवृत्त हो गई। अंतिम कार्य दिवस 31 दिसंबर को अपने कार्य पर उपस्थित होकर उन्होंने ओ पी डी में हितग्राहियों की जांच की और उचित परामर्श दिया। जिन हितग्राहियों के मोतियाबिंद की पुष्टि हो चुकी थी उनको एक दिन पहले जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती करवाया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन के बी ई टी ओ सैय्यद असलम ने बताया कि जसविंदर कौर विरदी की प्रथम नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में सन 1986 में हुई और सन 1989 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन से पदस्थ हुई और अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन से ही शासकीय सेवा के नियमानुसार 62 वर्ष आयु होने पर सेवानिवृत्त हुई।
सेवाकाल के अंतिम दिन तक मरीजों और हितग्राहियों को सेवा देते हुए उन्होंने कर्मठ और ईमानदार छवि प्रदर्शित की। इनके द्वारा प्रति सोमवार और बुधवार को ओपीडी करते हुए नेत्र जांच की जाती रही। शेष दिवस भिलाई तीन के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मरीजों की आंखों की जांच, स्कूलों और कॉलेजों में नेत्र जांच करके सैकड़ों लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कठौतिया ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन डॉ. शिखर अग्रवाल ने कहा कि ऐसे नेत्र चिकित्सा अधिकारी का साथ छूट रहा है जो समय की प्रतिबद्धता और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जानी जाएंगी। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने 7 जनवरी को इनका सम्मान और विदाई समारोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन आयोजित किया है।

#Opthalmologist #DrJaswinderKaurVirdi #GovtDoctor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *