Pushpa Ambrose awarded for book on Workplace Ethics

“कार्यस्थल नैतिकता” पुस्तक के लिए पुष्पा एम्ब्रोस को एक्सीलेंस अवार्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 की महाप्रबंधक एवं लेखिका पुष्पा एम्ब्रोस को उनकी पुस्तक ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’ के लिए वर्ष 2025 का आईएसईआई एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान 10 जनवरी 2026 को रायपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा प्रदान किया गया, जो सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं गुणवत्ता प्रबंधन के क्षेत्र में एक अग्रणी गैर-लाभकारी संस्था है। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल रहे। कार्यक्रम में उद्योग, सुरक्षा एवं शैक्षणिक जगत से जुड़े अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित थे।
आईएसईआई द्वारा यह एक्सीलेंस अवार्ड सुरक्षा, नैतिकता और गुणवत्ता प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। श्रीमती एम्ब्रोस को मिला यह सम्मान संस्थान के उस व्यापक दृष्टिकोण को रेखांकित करता है, जिसमें तकनीकी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ मानवीय मूल्यों के समन्वय पर विशेष बल दिया जाता है।
‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’ कार्यस्थल पर नैतिक कार्यप्रणाली, जिम्मेदार नेतृत्व तथा कर्मचारियों के मानसिक कल्याण जैसे समकालीन और महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। बढ़ते कार्यदबाव, तनाव और थकान के वर्तमान परिदृश्य में यह कृति यह संदेश देती है कि नैतिक नेतृत्व केवल नियमों और प्रक्रियाओं तक सीमित नहीं, बल्कि मशीनों के साथ-साथ मानव मन की सुरक्षा से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।

#PushpaAmbrose #WorkplaceEthics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *