शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया प्रत्येक योगदान महत्वपूर्ण : गणवीर
दुर्ग। शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया किसी भी तरह का योगदान, राष्ट्र निर्माण की दिशा में उठाया गया एक कदम है। निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और सीमित साधनों के बीच भी निरंतर प्रगति कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य में जनभागीदारी की भी अहम भूमिका है। इन सभी की स्तुति होनी चाहिए। उक्त उद्गार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के शिक्षा का अधिकार प्रभारी विपिन गणवीर ने व्यक्त किये।
श्री गणवीर डीपीएस आर्य पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। घनश्याम आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित इस समारोह में शिक्षा का अधिकार प्रभारी राजदीप श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थे। मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक डॉ अलका दास विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
आरंभ में डीपीएस आर्य पब्लिक स्कूल की प्राचार्य आलिया खान ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दयानन्द शिक्षा समिति की वाइस प्रेसीडेंट आभा रानी गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कृति विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
#DPSAryaPublicSchool #DayanandShikshaSamiti












