ईडी वर्क्स स्किल ट्रॉफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा, गैर-कार्यपालकों के लिए 13 जनवरी, 2026 को मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में, 11 विभिन्न ट्रेड में आयोजित कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक पवन कुमार एवं कार्यपालक निदेशक राकेश कुमार थे।
इस अवसर पर 11 विभिन्न ट्रेड फिटिंग, कंप्यूटर ऑटोमेशन, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेल्डिंग, हाइड्रॉलिक्स, टर्निंग, पीएलसी, मशीनिंग, कार्पेंटरी, इलेक्ट्रिकल और मैटेरियल हैंडलिंग ट्रेड में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यूआरएम विभाग से सबसे अधिक कुल 24 कार्मिकों ने भाग लिया था।
मुख्य अतिथि पवन कुमार ने कहा कि आप यहाँ से जो भी सीख के जा रहे हैं, उन्हें अपने साथियों को भी बताइए और सिखाइए।
कार्यपालक निदेशक राकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी ने इस प्रतियोगिता से जो भी सीखा है उसे अपने कार्यस्थल पर लागू भी करें। आपके सहयोग और ज्ञान से ही हम जीरो हार्म के साथ स्टील उत्पादन कर पाएंगे।
स्वागत उद्बोधन में महाप्रबंधक प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है, कि इस प्रतियोगिता के हमारे विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर बीएसपी का नाम रौशन कर रहे हैं। देश के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओ में योगदान दे रहे हैं।
#EDWorksSteelTrophy #BhilaiSteelPlant












