BSP starts free physiotherapy clinic for special needs

बीएसपी ने शुरू किया फ्री फिजियोथेरेपी केन्द्र, इनकी होगी सेवा

भिलाई। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को भिलाई के सेक्टर-10 में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पवन कुमार द्वारा सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी तथा ऑटिज़्म से पीडि़त बच्चों के लिए नि:शुल्क फिजियोथेरेपी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। यह केन्द्र क्षेत्र के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समर्पित एक सामाजिक पहल के रूप में स्थापित किया गया है। यह केंद्र सेक्टर-10 के मेंटेनेंस ऑफिस परिसर में स्थित है।
स्वामी विवेकानंद जन सेवा केन्द्र का संचालन सेवा फाउंडेशन द्वारा, ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत संचालित यह परियोजना क्षेत्र के पीडि़त एवं जरूरतमंद बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक प्रयास है, जिससे उनके उपचार की प्रक्रिया को गति मिलेगी।
श्री पवन कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज़्म एवं मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीडि़त बच्चों तथा उनके परिवारों के दर्द को समझते हुए उनके लिए कार्य करना अत्यंत मानवीय एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने सेवा फाउंडेशन एवं ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केन्द्र पीडि़त बच्चों की सेवा के संकल्प का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने सभी से इस मानवीय प्रयास में आवश्यकता अनुरूप सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
इसके पश्चात सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष एस. के. जैन ने संस्था द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेवा फाउंडेशन निरंतर जनकल्याण के उद्देश्यों के साथ कार्य कर रही है।
धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (शिवराजन नायर ने किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना लगभग तीन वर्षों की सतत परिश्रम का परिणाम है तथा इसके सफल क्रियान्वयन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

#Physiotherapy #MuscularDistropy #CerebralPalsy #BSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *