उत्तर बस्तर कांकेर : रोमांच से भरा होगा दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट

उत्तर बस्तर कांकेर : रोमांच से भरा होगा दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट

24 से 26 जनवरी तक आयोजित होगा दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट

उत्तर बस्तर कांकेर। जिले के दुधावा जलाशय में 24 से 26 जनवरी तक दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। प्रकृति प्रेमियों और इको पर्यटकों के लिए यह आयोजन रोमांचक होगा। यह तीन दिवसीय इको टूरिज्म एवं एडवेचर महोत्सव प्रकृति के संरक्षण, इको पर्यटन तथा युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए वन मण्डल कांकेर के वनमडलाधिकारी ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों, इको पर्यटकों, विद्यार्थियों तथा साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए एक उत्साहवर्धक अवसर प्रदान करने तथा दुधावा सरोवर में इको पर्यटन को बढ़ावा देते हुए वन प्रबंधन समिति दुधावा में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट- 2026 का आयोजन किया जा रहा है।  महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को रोमांच, प्रकृति और स्थानीय संस्कृति का अनुभव प्राप्त होगा।

इसकी प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिपलाइन, हॉट एयर बैलून राइड, वॉल क्लाइविंग, आर्चरी, एयरगन, बंजी ट्रैम्पोलिन एवं अन्य साहसिक गतिविधियाँ, नाइट कैंपिग, स्टार गेजिग (खगोलीय अवलोकन), बर्ड वॉचिंग के साथ ही दुधावा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रशिक्षित विशेषज्ञों की देखरेख में सभी गतिविधियों कराई जाएगी, जिससे प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित की जा सके। यह आयोजन परिवार, युवाओं पर्यटकों, प्रकृति प्रेमियों तथा फोटोग्राफी एवं एडवेंचर के शौकीनों के लिए विशेष रूप से आकर्षक रहेगा। दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने तथा क्षेत्र की प्राकृतिक एवं जैव विविधता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संयुक्त वनमण्डलाधिकारी श्री जसवीर सिंह मरावी के मोबाइल नंबर +91-91310-29448 से संपर्क किया जा सकता है।

#DudhawaEcoTourism #DudhawaAdventureFest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *