हाइटेक हॉस्पिटल ने अपनी जिम्मेदारी समझी, आप भी समझें : ऋचा शर्मा

हाइटेक हॉस्पिटल ने अपनी जिम्मेदारी समझी, आप भी समझें : ऋचा शर्मा

भिलाई। एडिशनल एसपी ट्रैफिक ऋचा शर्मा ने आज कहा कि यातायात सुरक्षा माह के दौरान हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने अपनी जिम्मेदारी समझी। उन्होंने कहा कि आपको भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। ट्रैफिक को हम अक्सर बहुत कैसुअली लेते हैं। हमें लगता कि कुछ नहीं होगा। पर एक सेकण्ड में दुनिया बदल जाती है। किसी की मौत हो जाती है तो कोई जीवन भर के लिए अपंग हो जाता है।

सुश्री शर्मा हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा ट्रैफिक सतकर्ता माह के अंतर्गत एक रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन अस्पताल के सभागार में ही किया। इस  अवसर पर रक्तादाताओं का प्रमाण पत्र एवं हेलमेट प्रदान कर सम्मान किया गया।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक ने शहर में हुई दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एक शिक्षिका ने अपनी जान गंवा दी। एक हेलमेट उनकी जान बचा सकता था। पालक खुद लापरवाह हैं। एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि छोटे छोटे बच्चे बुलेट जैसी भारी गाड़ी लेकर स्कूल आ रहे हैं।

अस्पताल के डायरेक्टर श्री मनोज अग्रवाल ने सुश्री शर्मा का अस्पताल परिवार की ओर से स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कीं। उन्होंने सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों का जिक्र करते हुए इसकी रोकथाम की व्यवस्था करनाे की अपील की।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रंजन सेनगुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने सड़क पर मवेशियों की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि ये भी हादसे का कारण बनते हैं। इस पर सुश्री ऋचा शर्मा ने बताया कि गौधन को लेकर सरकार तो प्रयास कर रही है पर समस्या उनकी देखभाल पर होने वाले खर्च की है। यदि समर्थ लोग इस दिशा में आगे आएं तो गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। सुश्री ऋचा शर्मा एवं मनोज अग्रवाल ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं हेलमेट प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। दोनों ने लोगों से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की।

इस अवसर पर अस्पताल के ऑपरेशन हेड अमित द्विवेदी, एचआर हेड शुभम शुक्ला, मार्केटिंग हेड सुनील दाहिया सहित बड़ी संख्या मेंं अ्स्पताल का स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी दीपक रंजन दास ने किया।

#TrafficAwareness #HitekHospital #BloodDonation

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *