कर्तव्यपथ पर सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी सिमरन

कर्तव्यपथ पर सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी सिमरन

जगदलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में पहली बार कोई महिला एक पुरुष कंटिंजेंट का नेतृत्व संभालेंगी। यह टुकड़ी सीआरपीएफ के पुरुष जवानों की होगी जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट सिमरन बाला करेंगी। दरअसल, परेड के रिहर्सल के दौरान उनमें नेतृत्व के अद्भुत कौशल नोटिस किये गये। इसके बाद यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस 2026: CRPF की सिमरन बाला पुरुष टुकड़ी की कमान संभालेंगी

सिमरन पूर्व में बतौर सहायक कमांडेंट बस्तर में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। सेड़वा में सीआरपीएफ की बस्तर बटालियन मुख्यालय में वे पदस्थ रही हैं। सीआरपीएफ अफसर के रूप में चयनित होने के बाद उन्होंने प्रशिक्षण पूरा किया, जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग बस्तर जिले के सेड़वा स्थित बस्तरिया बटालियन में हुई। यहां उन्होंने कुछ महीनों तक अपनी सेवाएं दीं।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए उनका चयन कई तरह की स्क्रीनिंग के बाद हुआ है। दरअसल सिमरन को पुरूष यूनिट का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी तब दी गई, जब उन्हें गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। अफसरों ने ड्रिल के दौरान उनके आत्मविश्वास, सटीकता व कमांड को बाकी अफसरों से अलग पाया।

यही कारण है कि उन्हें परेड का नेतृत्व करने चुना गया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली 26 साल की सिमरन बाला दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होने वाली सीआरपीएफ पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें 140 से ज्यादा जवान शामिल होंगे। सिमरन राजौरी जिले की पहली सीआरपीएफ अफसर हैं। वर्ष 2023 में यूपीएससी के जरिए वे सीआरपीएफ में शामिल हुईं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सेंटल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस की परीक्षा पास की और ऑल इंडिया पर 82वीं रैंक हासिल की। 2023 में जम्मू-कश्मीर से चयनित होने वाली सिमरन एकमात्र महिला प्रतियोगी थीं।

#CRPF #SimranBala #RDC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *