दीपका खदान में डीजल चोरों ने सीआईएसएफ टीम पर किया हमला
कोरबा। जिले में Diesel Mafia के हौसले एक बार फिर कानून को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। SECL की दीपका कोयला खदान में डीजल चोरी रोकने पहुंची CISF टीम पर माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया। डीजल चोरी कर भाग रहे आरोपियों ने न केवल कैंपर जीप से सीआईएसएफ जवानों को कुचलने का प्रयास किया, बल्कि सीआईएसएफ की जीप में जमकर तोडफ़ोड़ कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम दीपका थाना क्षेत्र का है। सीआईएसएफ के निरीक्षक के.के.मधुकर ने इस घटना की रिपोर्ट दीपका थाने में दर्ज करायी है। 11-12 जनवरी की देर रात एसईसीएल की दीपका खदान की सुरक्षा व्यवस्था में सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। CISF के सहायक कमाण्डेट पुष्पेन्द्र सक्सेना दीपका एरिया में नाईट चेकिंग कर रहे थे। रात 1 बजें के लगभग ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक संदिग्ध सफेद बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीएम 5447 एसीबी क्रांसिग से रेलवे साईडिंग की तरफ जाने की सूचना दी।
सूचना पर सीआईएसएफ के जवानों ने सहायक कमांडेंट पुष्पेन्द्र सक्सेना के साथ डीजल चोरो की घेराबंदी कर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया। खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे माफिया के गुर्गो का सामना जवानों से हो गया। जवानों ने डीजल चोरों की जीप को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन डीजल माफिया के गुर्गो ने बेखौफ होकर जीप को रोकने के बजाये उसकी स्पीड को और तेज कर जवानों को कुलचने का प्रयास किया। बेखौफ बदमाशों के इस जानलेवा हमले से किसी तरह जवानों ने अपनी जान बचायी। इस दौरान आरोपियों नेसीआईएसएफ की जीप को टक्कर मारते हुए खदान से बाहर की तरफ बढ़ गये।
दीपका खदान में सीआईएसएफ जवानों पर हुए जानलेवा हमले के बाद दीपका पुलिस की भूमिका अब कटघरे में है। पुलिस ने केवल सार्वजनिक स्थान से चोरी, जबरन घुसपैठ, तोडफ़ोड़ और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराधों तक ही कार्रवाई सीमित रखी है।
#CISF #DieselMafia #KorbaDipkaMines #Clash












