Dreams are always bigger than we can afford, but persistency makes them come true - Manushi Chhiller

हालात से बड़े ही होते हैं सपने, लगे रहें तो मिलती है सफलता : मानुषी

बिलासपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर का मानना है कि ज्यादातर लोगों के सपने उनके हालातों से कहीं बड़े होते हैं। योजना बनाकर लगातार मेहनत की जाए तो रास्ते अपने आप खुलते चले जाते हैं। मानुषी छिल्लर यहां ऊषा देवी भंडारी स्मृति विनीत कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुईं। मानुषी ने कहा कि क्रिकेट चाहे किसी भी बॉल से खेली जाए, यह बराबर का रोमांच देती है।

2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी कहती हैं कि जिंदगी अपने आप परफेक्ट नहीं बनती। उसे खुद परफेक्ट बनाना पड़ता है। मेरा करियर का सफर अब तक अच्छा रहा है। बीते कुछ सालों में मुझे कई नई चीजें सीखने को मिलीं। अलग-अलग इंडस्ट्रीज को एक्सप्लोर किया, जिससे काम को समझने का नया नजरिया मिला और एक इंसान के तौर पर मैं काफी ग्रो हुई हूं।
मानुषी ने कहा कि केवल बड़े बैनर से डेब्यू करना ही काफी नहीं होता। किसी भी क्षेत्र में टिके रहने के लिए लगातार प्रयास करने पड़ते हैं। सिर्फ कैमरे के सामने खूबसूरत दिखना काफी नहीं होता। एक्टिंग एक क्राफ्ट है, जिसे रोज सीखना पड़ता है। मैं खुद को आज भी एक स्टूडेंट मानती हूं और मैंने कभी शॉर्टकट पर भरोसा नहीं किया।

मिस वर्ल्ड बनने के बाद लोगों को लगता है कि रास्ते अपने आप आसान हो जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट होती है। वो कहती हैं, ‘ताज पहनना एक पल की खुशी है, लेकिन उसके बाद खुद को रोज साबित करना पड़ता है। लोग आपको एक फ्रेम में देखना चाहते हैं, उस फ्रेम से बाहर निकलना सबसे मुश्किल होता है।’

महिला क्रिकेट पर उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने अपने दम पर एक मुकाम बना लिया है। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने बता दिया है कि कोई भी सपना इतना भी बड़ा नहीं होता कि कठिन परिश्रम से उसे पूरा न किया जा सके। अब जब भारतीय टीम विश्व चैम्पियन बन चुकी है तो उसे इस स्थान को बनाए रखना है। वो इसकी भरसक कोशिश कर रही हैं, यह उनकी तैयारियों में ही दिखाई देता है। भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है।

#ManushiChillar #Motivation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *