पुणे से बाइक पर भिलाई लौट रहा था परिवार, दो की मौत
दुर्ग-भिलाई। पुणे से करीब 1,060 किलोमीटर का सफर बाइक से तय कर घर लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को घर से महज 27 किलोमीटर पहले उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पीछे आ रहे बाइक सवार बाप-बेटे की जान बाल-बाल बच गई। यह घटना दुर्ग जिले के अहिवारा थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान मालती साहू (35) और उनके बेटे राजेंद्र साहू (22) के रूप में हुई है। हादसे में राजेंद्र के पिता राजू साहू (40) घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, परिवार का छोटा बेटा जागेश्वर साहू सुरक्षित है।
राजू साहू का परिवार मूल रूप से बेमेतरा जिले के जामगांव का रहने वाला है। वे परिवार के साथ पुणे में मजदूरी का काम करते थे। वे 9 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वे पुणे से अपने पैतृक गांव जामगांव के लिए रवाना हुए थे। पुणे से जामगांव की कुल दूरी लगभग 1,060 किलोमीटर है।
परिवार के चारों सदस्य दो दोपहिया वाहनों से यात्रा कर रहे थे और करीब 973 किलोमीटर का सफर तय कर पथरिया तक पहुंच चुके थे। 10 जनवरी की रात करीब 10:45 बजे धमधा मेन रोड पर हाईवा (CG-25-M-7574) ब्रेक डाउन कंडीशन खड़ी थी। इस दौरान बाइक (MH-50-Y-6197) बाइक हाईवा से जा टकराई। जिससे मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। जबकि स्कूटी सवार पिता को हल्की चोटें आई है। छोटा बेटा सुरक्षित है।
राजू साहू ने हाईवा ड्राइवर के खिलाफ बेमेतरा के नंदिनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि ड्राइवर ने वाहन को सड़क पर लापरवाहीपूर्वक खड़ा किया था। न तो वाहन में कोई इंडिकेटर चालू था और न ही रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत लगाए गए थे। अंधेरा होने के कारण बाइक सवार वाहन को समय पर नहीं देख सके और जोरदार टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर 112 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल अहिवारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
#BikeAccident #Death #1000kmDrive












