गर्भावस्था के 11 से 13 हफ्ते के बीच जरूर कराएं यह टेस्ट

गर्भावस्था के 11 से 13 हफ्ते के बीच जरूर कराएं यह टेस्ट

वैसे तो आजकर अधिकांश गर्भावस्था डाक्टरों की निगरानी में ही पूरी होती हैं किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली अथवा कामकाजी महिलाएं कुछ जांचों को लेकर लापरवाह हो जाती हैं। इन जांचों को समय पर नहीं किया जाना, ऐसी कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है जो जीवन भर अफसोस का कारण बन सकता है।  आज जानते हैं उस एक टेस्ट के बारे में जिसका किया जाना बेहद महत्वपूर्ण है।

गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर गरिमा ने एक इंस्टाग्राम वीडियो बनाया है। इसमें उन्होंने बताया है कि प्रेग्नेंसी की शुरुआत में NT स्कैन करवाना बेहद जरूरी है, जो 11 से 13 हफ्ते के बीच किया जाने वाला एक अल्ट्रासाउंड है, अगर मिस हो जाए तो क्रोमोसोमल असामान्यताओं जैसे क‍ि डाउन स‍िंड्रोम के बारे में मालूम नहीं हो पाता है। यदि इस स्थिति का समय पर पता चल जाए तो इसका उचित प्रबंधन किया जा सकता है।

इसके अलावा सभी जरूरी जांच समय पर करवाना बेहद जरूरी होता है। जांचें ही समय-समय पर बताती हैं कि मां और बच्चे की ग्रोथ ठीक चल रही है या नहीं और प्रेग्नेंसी में किसी तरह की कोई जटिलता तो नहीं है। अगर इनमें से कोई भी जांच छूट जाती है, तो आगे चलकर बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।

गर्भावस्‍था की शुरुआत में मह‍िलाओं को अपनी फोलिक एसिड की गोली बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए। यह एक बेहद जरूरी विटामिन है, जो बच्चे की स्पाइन और ब्रेन के विकास में अहम भूमिका निभाता है। शुरुआती ब्लड टेस्ट भी मिस नहीं करने चाहिए, क्योंकि इन्हीं से पता चलता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान थायरॉइड, डायबिटीज या किसी तरह का इंफेक्शन तो नहीं है। इसी दौरान TORCH जैसे संक्रमण के बारे में भी मालूम होता है।

डॉ गरिमा कहती हैं कि डॉक्टर से अपनी फैमिली हिस्ट्री कभी न छिपाएं। कई बार लोग शर्म या झिझक की वजह से पूरी जानकारी नहीं देते, जबकि सही समय पर रिस्क समझने के लिए यह बेहद जरूरी होता है। मह‍िलाओं को इन सभी बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल इंस्‍टाग्राम रील पर आधार‍ित है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

#PrenatalTests #PregnancySonography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *