Child rape in Raipur, Rise of 1.5 fold in 5 years

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चूड़ीवाले बुड्ढे ने की बच्ची से दरिन्दगी

रायपुर। मोहल्ले के चूड़ी वाले बुड्ढे ने एक 9 साल की बच्ची के साथ दरिन्दगी की। 55 साल का आरोपी चूड़ियों के साथ ही टॉफी और नड्डा भी बेचता था। एक बार बच्ची यहां आई तो वह उसे अपने घर लेकर गया और दरिन्दगी दी। उसने उसे किसी को बताने पर मार देने की धमकी दी। धमकी देकर वह कई बार बच्ची के साथ गलत काम करता रहा। मामला सिविल लाइन थाने का है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी बच्ची को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जाता और उससे दुष्कर्म करता। घटना का खुलासा तब हुआ, जब नहाते समय बच्ची ने दर्द होने की शिकायत अपनी चाची से की। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

बच्ची ने बताया कि चुड़ी दुकान वाला बुड्ढा मुझे अपने साथ रोज घर ले जाता था। जहां उसने कपड़े उतारकर उसने मेरा सीना दबाया और प्राइवेट पार्ट में गंदा काम किया, किसी को बताने पर मार देने की धमकी दी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं, बजरंग दल ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की मोहल्ले में एक दुकान है जहां वह चूड़ी बेचता है, इसके साथ ही वह दुकान में चॉकलेट, नड्डा मुर्रा भी बेचता था। आरोपी ने बच्ची को यही सब खाने का लालच दिया था। 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच उसने कई बार बच्ची से गंदा काम किया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार बजरंग दल के साथ थाना पहुंचा। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच और साक्ष्य संकलन जारी है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

5 साल में डेढ़ गुना बढ़े बच्चियों से रेप के मामले, सालाना लगभग 1600 मामले

अभी जो केस आपने पढ़ें हैं, वो केवल बानगी हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में बच्चियों से रेप के मामले डेढ़ गुना बढ़े हैं। इस कैलकुलेशन को और सिंपलीफाइ किया जाए तो पिछले 5 साल में बच्चियों से रेप का प्रतिशत 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

#ChildRape #Chhattisgarh #BajrangDal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *