बोरई में लगा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का एनएसएस विशेष शिविर
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम बोरई, नगपुरा में आयोजित सात दिवसीय (7 से 12/01/2026) विशेष शिविर सामाजिक चेतना, सेवा भावना एवं जनजागरूकता के विविध कार्यक्रमों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर ग्रामीण विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा, डिजिटल एवं कानूनी जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहा।

शिविर के प्रत्येक दिवस की शुरुआत प्रातःकाल प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता अभियान से हुई। स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम बोरई के सार्वजनिक स्थलों, विद्यालय परिसरों एवं आवासीय क्षेत्रों में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, महिला अधिकार एवं सामाजिक कुरीतियों पर प्रभावी जनजागरूकता फैलाई गई।

शिविर के दौरान विभिन्न बौद्धिक परिचर्चाओं एवं व्याख्यान सत्रों का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा विषय पर श्री दिनेश टांक (सहायक निदेशक एवं नियोजन, राज्य साक्षरता एवं सड़क सुरक्षा) द्वारा प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डिजिटल साक्षरता पर डॉ. लीना साहू डॉ. लीना साहू (जिला संगठक – बालोद) तथा कानूनी अधिकारों पर श्रीमती गौरी गुहा (विधिक साक्षरता) द्वारा ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
लैंगिक समानता एवं सामाजिक समावेशन विषय पर डा. सुचित्रा शर्मा (भारती विश्वविद्यालय,दुर्ग ) द्वारा ट्रांसजेंडर विविधीकरण एवं लिंग समानता पर विचार प्रस्तुत किए गए। वहीं डॉ. मानसी गुलाटी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने स्त्री रोग विषयों एवं नशा मुक्ति पर विशेष फोकस करते हुए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित योग एवं प्राणायाम सत्र आयोजित किया गया । प्रशिक्षकों ने योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया तथा तनावमुक्त और संतुलित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
शिविर के पाँचवें दिवस बैंकिंग फ्रॉड विषय पर विशेष बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता श्री अजय कुलकर्णी (हेड कैशियर, पंजाब नेशनल बैंक, दुर्ग ) रहे। उन्होंने बैंकिंग धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों, ऑनलाइन लेन–देन में होने वाले फ्रॉड, ओटीपी एवं एटीएम से संबंधित सावधानियों तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके व्याख्यान से स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों को वित्तीय लेन–देन में सतर्कता बरतने एवं सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार अपनाने की महत्वपूर्ण सीख मिली।
युवा दिवस के अवसर पर स्वदेशी रन का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना रहा। एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अजय कल्याणी (अध्यक्ष कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र) ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा व्यक्तित्व विकास पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए, जिनकी अध्यक्षता श्रीमती मीना सिंह (लायंस क्लब कार्यकर्ता) ने की।
शिविर में प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों एवं ग्रामीण बच्चों के लिए खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ ,कुर्सी दौड़, मेढक दौड़, चम्मच दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताएँ डॉ. वी. के. सिंह, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, डॉ. के. जे. मंडल एवं ठाकुर रंजीत सिंह की देखरेख में संपन्न कराया गया।
ग्रामीण महिलाओं के लिए “छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता” आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान जैसे – चिला, फरा, पराठा, अनरसा, खुरमी एवं मीठा चिला आदि व्यंजनों को बनाकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए।
समापन दिवस पर प्रातः नशा मुक्ति एवं व्यक्तित्व विकास सत्रों के पश्चात सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एनएसएस स्वयंसेवकों, ग्राम बोरई के विद्यालयीन बच्चों एवं ग्रामीण प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
शिविर के दौरान प्रेरणा शिक्षक संघ द्वारा ग्राम बोरई के जरूरतमंद वृद्धजनों को कंबल वितरण किया गया, जो मानवता और सामाजिक संवेदनशीलता का प्रेरणादायक उदाहरण रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जयनेन्द्र दीवान, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमेश्वर यादव, सरपंच, ग्राम बोरई उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण जयनेन्द्र दीवान, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं डीन अकैडमीक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव के करकमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी द्वारा दिया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहकार्यक्रम अधिकारी ठाकुर रंजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संपूर्ण शिविर में उज्ज्वला भोसले एवं कांक्षी हिरवानी का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
ग्रामीण महिलाओं को जिन्होंने व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लिए थे एवं जो बच्चे खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए थे उन्हें पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया।
छगन लाल एवं प्रज्ञा वर्मा को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस स्वयंसेवक पुरूषोतम सिंह राजपूत द्वारा किया गया।
यह सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी एवं सहकार्यक्रम अधिकारी ठाकुर रंजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं जनहितकारी सिद्ध हुआ। शिविर ने स्वयंसेवकों में सेवा, समर्पण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
#NSS #SSMVBhilai












