Boy hits girl on the head with wine bottle. Hugs and cries and leaves

नशे में गर्लफ्रेंड के सिर पर मारी बोतल, गले से लगाकर रोया, नहीं बची

रायपुर। शराब के नशे में आदमी क्या नहीं कर जाता। वेदिका  और शीनू रिलेशनशिप में थे। 21 दिसम्बर को दोनों एक बार में देखे गए। दोनों ने चिकन और शराब ऑर्डर किया था। पीते खाते क्या हुआ पता नहीं, पहले वेदिका भड़की और फिर शीनू भड़क गया। गर्मा गर्मी के बीच वेदिका ने बोतल उठा लिया। पर उसने शीनू को मारने की बजाय बोतल वापस टेबल पर रख दी। थोड़ी देर बाद शीनू गुस्से में आपा खो बैठा। उसने बोतल उठाई और वेदिका के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

वारदात की पूरी डिटेल बार के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो रही थी। इसके बाद शीनू ने वेदिका को उठाकर पटक दिया और उसे पीटता रहा। फिर उसने बेसुध पड़ी लहूलुहान वेदिका को उठाकर गले से लगाया। इसके बाद वह फिर पीने लगा। बार की रिपोर्ट पर पुलिस पहुंची। वेदिका को अस्पताल पहुंचाया जहां 23 दिन बाद आज इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। घटना 21 दिसंबर 2025 की है। रायपुर के गीता नगर इलाके में रहने वाली वेदिका अपने मित्र सुनील उर्फ शीनू के साथ आजाद चौक के जिलेट बार गई थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवक ने खून से लतपथ वेदिका को बाल पकड़कर जमीन पर गिराया। जाने से पहले युवक ने गंभीर रूप से घायल वेदिका को गले से भी लगाया और रो पड़ा।

बार संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। युवती की मौत हो गई तो परिजनों ने थाना का घेराव करके आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। युवती की मौत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।

#GirlFriendMurder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *