Dr-Asmita-Singh

Dr Asmita Singh

दुर्ग। शिल्पग्राम थनौद में आज डीसीआई सदस्य डॉ अस्मिता सिंह ने अपने साथियों के साथ मूर्तिकारों से मुलाकात की और उनकी कलाकृतियों को भी देखा। अस्मिता राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की बेटी हैं। थनौद शिल्पग्राम पूरे भारत में प्रसिद्ध है। गणेशपूजा से लेकर दुर्गापूजा तक यहां 500 किलोमीटर के दायरे से लोग पहुंचते हैं। डॉ अस्मिता सिंह ने कलाकारों से चर्चा कर मूर्तियों के बारे में कई सवाल किए। उन्होंने मूर्ति निर्माण के कई शेड्स का अवलोकन किया।

Full size460 × 299

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *