भिलाई। भिलाई महाविद्यालय में आयोजित कैम्पस ड्राइव में दो महाविद्यालयों की 108 छात्राओं ने भागीदारी दी। सिकन्दराबाद की नित्जा बायोवेन्चर के इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय के बायोटेक विभाग की 20, माइक्रोबायोलॉजी की 32, बॉटनी की 22, जूलॉजी की 28 तथा 4 भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से लाइफ साइंस की 2 छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। नित्जा बायोवेन्चर से रिसर्च एसोसिएट देवाशीष साहू, वीरेन्द्र वैष्णव एवं हार्दिक रूदानी उपस्थित हुए।












