छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को

student council electionदुर्ग। आगामी 25 अगस्त 2015 को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव 2015 के संबंध में उच्चशिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के आदान प्रदान हेतु शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दुर्ग जिले के 50 से अधिक शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं छात्रसंघ प्रभारी प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। 14 अगस्त कोे दोपहर 2 बजे तक छात्रसंघ चुनाव आयोजन की सूचना प्रत्येक महाविद्यालय में सूचना पटल पर लगाना आवश्यक है। Read More
student council electionबैठक के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने उपस्थित प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राध्यापकों से आग्रह किया कि छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने हेतु उच्चशिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में जारी दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन करें। साथ ही अग्रणी महाविद्यालय से सामंजस्य स्थापित करते हुए छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना से लेकर चुनाव परिणाम तक की जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध करवायें। महाविद्यालय आईक्यूएसी के सदस्य प्रोफेसर प्रशांत श्रीवास्तव ने पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उच्चशिक्षा विभाग द्वारा छात्रसंघ चुनाव संबंधी जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अगामी 14 अगस्त कोे दोपहर 2 बजे तक छात्रसंघ चुनाव आयोजन की सूचना प्रत्येक महाविद्यालय में सूचना पटल पर लगाना आवश्यक है। इसके पश्चात् तिथिवार अनंतिम मतदाता सूची का निर्माण, दावा आपत्ति प्राप्त करना, आपत्तियों का निराकरण, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, नामांकन फार्म का विक्रय, नामांकन फार्म प्राप्त करना, नामांकन पत्रों की जांच, मतदान प्रक्रिया, मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रोफेसर श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उपस्थित प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राध्यापकों ने अनेक प्रश्न पूछकर शंकाओं का समाधान किया। शंकाओं के निवारण में प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी के साथ शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक कारकून, छात्रसंघ प्रभारी डॉ.ए.के. खान, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. ए.के.खान ने भी डॉ. नीरजा रानी पाठक एवं डॉ. सपना शर्मा ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *