प्रेमी जोड़े खुद बना रहे वीडियो, लीक होकर हो जाता है वायरल
टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में बिक रहे इंटिमेट VIDEO
रायपुर।जब से लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन आया है, लोग कुछ ज्यादा ही बिंदास हो गए है। अपने क्रश के साथ सेल्फी लेने का दौर अब बीच चुका। जमाना उससे कई कदम आगे बढ़ चुका है। प्यार में पागल लोग न केवल इंटीमेट सेल्फी ले रहे हैं बल्कि अपने निजी पलों को रिकार्ड भी कर रहे हैं। जहां कपल्स के बीच फासला ज्यादा हो वहां वीडियो कॉल पर वो जो हरकतें कर रहे हैं, उन्हें सॉफ्ट पोर्न की संज्ञा दी जा सकती है। दिक्कत तब होती है जब ये वीडियो लीक हो जाते हैं। कुछ साइटों पर इनकी बाकायदा बिक्री हो रही है।
इसके लिए दलाल टाइप के लोग भी सक्रिय हैं। उन्होंने ऐसे वीडियोज के लिए बकायदा सोशल मीडिया ग्रुप्स बना रखे है। ज्यादातर लोग टेलीग्राम पर सक्रिय हैं। वजह यह है कि इसमें बड़े वीडियो भेजे जा सकते हैं और व्हाट्सअप के मुकाबले यहां भीड़ थोड़ी कम है। सोशल मीडिया लिंक के जरिए लोग यहां पहुंचते हैं औऱ फिर एक मामूली रकम देकर इससे जुड़ जाते हैं। उनकी डिमांड के अनुसार खास वीडियोज उन्हें डायरेक्ट भेजे जाते हैं।
बहुत आसान सा तरीका है। लोग अपनी पसंद का वीडियो मांगते हैं जो एज ग्रुप, लोकेशन या एथनिसिटी से जुड़ा होता है। इसके बाद ग्रुप एडमिन उन्हें एक क्यूआर भेजता है। पेमेन्ट होते ही या तो उसे किसी ग्रुप से जोड़ दिया जाता है या फिर खास वीडियो डायरेक्ट शेयर कर दिया जाता है।
कुछ समय पहले ’19 मिनट 34 सेकेंड वायरल वीडियो’ पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाला की-वर्ड था। ये की-वर्ड हाल ही में वायरल हुए एक बंग्ला कपल के वीडियो से जुड़ा हुआ है। कपल के एक करीबी दोस्त ने सोशल मीडिया पर उनका इंटिमेट वीडियो पोस्ट किया था।
इसके कुछ ही मिनटों बाद खुद के मोबाइल से सेल्फ प्लेजर के लिए कपल ने जो अपना प्राइवेट मोमेंट रिकॉर्ड किया था, वो करोड़ों लोगों की मोबाइल की स्क्रीन तक पहुंच गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फिलहाल ये वीडियो रिमूव हो गया है, लेकिन भास्कर की पड़ताल में पता चला ये वायरल वीडियो सिर्फ बानगी है।
कस्टमर की डिमांड के हिसाब से ग्रुप के लिंक शेयर होते हैं। दलालों के पास छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, यूपी, बिहार जैसे अलग-अलग राज्यों के कपल के प्राइवेट वीडियो मौजूद हैं।
सिर्फ कपल के ही नहीं 14 साल की बच्चियों से लेकर 40 साल तक की महिलाओं के न्यूड वीडियो इनके पास हैं। हैरानी की बात है सारे वीडियो प्राइवेट मोबाइल से लीक हुए हैं। दलाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कपल्स और लड़कियों के वीडियो के रेट हाई हैं।
छत्तीसगढ़ के कपल्स के कई वीडियोज दलालों के पास मौजूद हैं। दलाल ने बताया कि वीडियो को बेचा जा रहा है। नाबालिग लड़कियों के वीडियो भी दलालों के पास हैं, जिसके अलग-अलग रेट तय होते हैं। इच्छुक लोगों को दलाल क्यूआर भेजता है और पैसे मिलते ही उसे ग्रुप में जोड़ दिया जाता है या वीडियो शेयर कर दिया जाता है। 14 से 25 साल की लड़कियों के वीडियो का रेट 200 से 400 रुपए के बीच है। वहीं बाकी एज ग्रुप का 100 से 200 रुपए है।
#IntimateVideo #ViralVideo #PrivateVideoonSale












