कैंसर से डरें नहीं, इलाज कराएं

dr-naveen-sharmaभिलाई। सर्जिकल आंकोलॉजिस्ट डॉ नवीन शर्मा ने कहा कि कैंसर का अब सम्पूर्ण इलाज संभव है। विकसित अवस्था में जहां कैंसर का खात्मा संभव नहीं होता, वहां भी रोगी का उचित प्रबंधन कर उसके जीवन की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। वहीं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए अब टीका भी आ चुका है जिसके नतीजे उत्साहजनक हैं। डॉ शर्मा यहां एमजे कालेज के बीएड सभागार में आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। अपोलो बीएसआर से संबद्ध डॉ शर्मा ने बताया कि भारत जैसे देश में मुंह का कैंसर सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ ही भारत ही ऐसा देश है जहां पान, तम्बाकू और गुटखा चबाने वाले घर-घर में मिल जाते हैं। कुछ लोग तो भोजन के बाद सपरिवार पान चबाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू खाने वालों का तो यह हाल है कि वे दिन भर तो तम्बाकू चबाते ही हैं, रात को उसे मुंह में दबाए हुए ही सो जाते हैं। यह बेहद खतरनाक है। चूना मिश्रित तम्बाकू मुंह को भीतर से छील सकता है और कैंसर पैदा कर सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुंह के कैंसर का सम्पूर्ण इलाज संभव है। मुंह का कैंसर किसी भी स्टेज का हो, उसकी चिकित्सा की जा सकती है।
dr-nalini-dixitकैंसर के अन्य प्रकारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के मामलों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। इनमें से गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के कारण होता है। इसका टीका भी आ चुका है। हालांकि टीका अभी परीक्षण अवस्था में है किन्तु इसके नतीजे उत्साहजनक हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्वांस नली, फेफड़ा, आहार नली एवं सम्पूर्ण एलीमेन्टरी कैनाल में कैंसर कहीं भी हो सकता है। भीतरी अंगों में होने वाले कैंसर की पहचान आसान नहीं है क्योंकि इसके लक्षण जल्दी प्रकट नहीं होते। इसलिए तीस साल से अधिक उम्र के लोगों को एक निश्चित अवधि में हेल्थ स्क्रीनिंग करवाना चाहिए। यदि कैंसर आरंभिक अवस्था में पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज आसान और जल्दी हो जाता है।
dr-ps-goswamiइस अवसर पर अपोलो बीएसआर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ पीएस गोस्वामी ने कहा कि कैंसर के निदान के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसकी सभी सुविधाएं बीएसआर कैंसर अस्पताल, जुनवानी रोड में उपलब्ध है। यहां कैंसर के तीनों विभाग मेडिकल आंकोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी एवं रेडिएशन आंकोलॉजी उपलब्ध हैं। तीनों ही विभाग के प्रमुख उच्च शिक्षित एवं अनुभवी हैं। तीनों विभाग मौजूद होने के कारण यहां ट्यूमर बोर्ड की बैठकें नियमित रूप से संभव हैं। इससे रोग की पहचान से लेकर इलाज की दिशा तय करने का काम तुरत-फुरत में हो जाता है। इलाज जल्दी शुरू होता है और मरीज को जल्दी आराम होता है। उन्होंने बताया कि सिंकाई के लिए बीएसआर कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक लीनियर एस्केलेटर रैपिडआर्क मशीन मौजूद है जिससे समय कम लगता है और विकिरण बेहतर ढंग से दिया जा सकता है।
इस दौरान डॉ शर्मा ने महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ नलिनि दीक्षित सहित नर्सिंग एवं बीएड के विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया। आभार प्रदर्शन कालेज का प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने किया।

One thought on “कैंसर से डरें नहीं, इलाज कराएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *