14वीं एशियन कराते में छत्तीसगढ़ को कांस्य

chhattisgarh karate doभिलाई। एशियन कराते महासंघ द्वारा कुआलालम्पुर मलेशिया में आयोजित 14वीं एशियन कैडेट, जूनियर एवं 21 वर्ष से कम कराते चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने कांस्य पदक जीता है। प्रशिक्षक अमलेन्दु तालुकदार के नेतृत्व में गई जूनियर काता कराते टीम की मीहिका तालुकदार एवं बोर्निता तालुकदार (दोनों श्रीशंकरा विद्यालय, सेक्टर-10) एवं यामिनी वनज (शंकराचार्य स्कूल, हुडको) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम में श्रीशंकरा विद्यालय, सेक्टर-10 के राशिद खान भी शामिल थे।
इस उपलब्धि पर टीम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ राजेश मिश्रा आईपीएस, बीएसपी के कार्मिक महाप्रबंधक एचआर चौधरी, चीफ कंजर्वेटर फारेस्ट ओपी यादव ने सम्मानित किया। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, बीएसपी के सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएं रमेश बाबू, उप प्रबंधक एसएल यादव, सहायक प्रबंधक अशोक गोंंडाले, हैंडबाल प्रशिक्षक बीडी करुपति, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष उमेश सिंह, छत्तीसगढ़ कराटे डू संघ के सचिव अमल तालुकदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *