इसलिए करना पड़ा यह गंदा काम
कोच्चि। यहां सर्जिकल दस्ताने बनाने वाली एक कंपनी की तीन महिला कर्मचारियों ने 30 महिला कर्मचारियों की कथित तौर पर कपड़े उतारकर तलाशी ली। वे यह पता लगाना चाहती थीं कि इनमें से कौन इस समय सैनिटरी पैड इस्तेमाल कर रही थी। दरअसल किसी महिला कर्मचारी ने कंपनी के टायलेट में इस्तेमाल किया हुआ पैड छोड़ा था। पूछताछ करने पर जब किसी ने पैड छोडऩा स्वीकार नहीं किया तो कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।