छत्तीसगढ़ ने जीता डॉन बास्को बास्केटबाल

chhattisgarh wins don bosco basket ball at mumbaiमुम्बई। यहां आयोजित 10वीं अखिल भारतीय डॉन बास्को बास्केटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर खिताब अपने नाम किया। टीम ने फायनल मुकाबले में दक्षिण रेलवे को पराजित किया। टीम को इस जीत पर 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान किया गया। टीम की पूनम चतुर्वेदी को बेस्ट प्लेअर का खिताब दिया गया जबकि टीम की ही शरणजीत कौर को मैन ऑफ द मैन का पुरस्कार दिया गया। टीम ने फायनल मैच 71-63 अंकों से जीत ली। इसमें शरणजीत कौर ने 16, पूनम चतुर्वेदी ने 35, रिया वर्मा ने 14, आकांक्षा सिंह ने 6, पुष्पा निषाद ने 12, पूजा अम्बष्ट ने 10, अरुणा किन्डो ने 2, फिलू मारिया ने 2 अंक बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *