नालंदा स्कूल हुआ 35 साल का

nalanda  school, bhilaiभिलाई। केरला कल्चरल एसोसिएशन द्वारा संचालित नालंदा इंग्लिश मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल आज अपनी स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण कर रहा है। नर्सरी से केजी-2 तक की कक्षाओं से शुरू हुआ यह स्कूल अब नर्सरी से 12वीं तक के 2000 विद्यार्थियों को शिक्षालाभ दे रहा है। स्कूल छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। केरले कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम रवि कुट्टी तथा महासचिव एएस शिवन पिल्लै ने बताया कि स्कूल का सालाना जलसा शनिवार को आयोजित है। वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथियों में महापौर निर्मला यादव, एसएनजीडीएस के अध्यक्ष वीके मोहम्मद, नायर समाजम के अध्यक्ष एस अनिल कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। रविवार को केरला कल्चरल एसोसिएशन द्वारा न्यू ईयर एवं क्रिसमस मनाया जाएगा। सांसद ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। दुर्ग विधायक अरुण वोरा, भिलाई महापौर निर्मला यादव, डायरेक्टर एसीसी प्लांट केके राजीव जामुल विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दिन मलयालम ड्रामा शीला जन्मम् का मंचन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *