अपोलो बीएसआर को क्लीनिकल एक्सेलेंस अवार्ड

Apollo BSR receives Apollo Clinical Excellence Award-2015भिलाई। अपोलो बीएसआर अस्पताल, जुनवानी रोड भिलाई को अपोलो क्लीनिकल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है। यह सम्मान उसी अस्पताल को दिया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता एवं सेवा प्रदान करता है। यह सम्मान चेन्नई में अपोलो बीएसआर के चेयरमैन डॉ एमके खण्डूजा एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत ने अपोलो ग्रुप के चेयरमैन पद्मविभूषण डॉ प्रताप सी रेड्डी के करकमलों से प्राप्त किया। इस सम्मान के तहत ट्राफी एवं एक लाख रुपए की धनराशि दी जाती है। अपोलो बीएसआर अस्पताल, भिलाई एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल है। read more
dr MK Khanduja, Dr AP Sawantअपोलो बीएसआर की स्थापना 2007 में की गई थी। तब से अब तक अस्पताल ने सभी स्पेशालिटीज की सेवाएं एक छत के नीचे लाने की दिशा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। अपोलो ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता युक्त क्लीनिकल सुविधा, संक्रमण मुक्त चिकित्सा व मरीजों में इलाज को लेकर संतुष्टि के आधार पर दिया जाता है।  अपोलो ग्रुप द्वारा इस अवार्ड की शुरुआत अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2009 में की गई थी।
डॉ खंडूजा व डॉ सावंत ने बताया कि अवार्ड के लिए प्रतिमाह क्लीनिकल डाटा की रिपोर्ट अपोलो लाईट हाऊस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन भेजी जाती है। इसीके आधार पर चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता का आंकलन किया जाता है। इसी आधार पर अपोलो ग्रुप के चैम्पियन का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि अपोलो बीएसआर को कांप्लिकेशन रेट पोस्ट कोरोनरी इंटरवेंशन, एंडोस्कोपी कांप्लिकेशन रेट, पेशेंट सेटिसफैक्शन विथ पेन मैनेजमेन्ट, कैथेटर रिलेटेड ब्लड स्ट्रीम इंफेक्शन, वेनटिलेटर एसोसिएट निमोनिया, केथेटर रिलेटेड यूटीआई, एवरेज लेंथ ऑफ स्टे इन आईसीयू एंड हास्पिटल, सर्जिकल साइड इन्फेक्शन, मेडिकेशन एरर आदि दस बिन्दुओं पर आधारित रिपोर्ट के मूल्यांकन पर यह ग्रुप चेम्पियनशिप अवार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि अपोलो बीएसआर द्वारा बेहतर चिकित्सा उपचार, इलाज के दौरान संक्रमण से बचाव, गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा व देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने अपोलो क्लीनिकल एक्सीलेंस अवार्ड मिलने का श्रेय अपने विशेषज्ञों, टेक्नीशियन्स व समस्त स्टाफ की मेहनत और समर्पण को देते हुए इसे एक सतत् प्रक्रिया बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *