शंकरा में फुटलूज के ऑडिशन 25 से
भिलाई। शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस के वार्षिक आयोजन सम्बिद के तहत फ्री स्टाइल डांस काम्पीटिशन फुटलूज के ऑडिशन्स 25 फरवरी से होंगे। सोलो के लिए एंट्री फीस 200 रुपए, डुएट के लिए एंट्री फीस 300 रुपए तथा ग्रुप के लिए एंट्री फीस 400 रुपए है। सोलो के लिए प्राप के तौर पर छड़ी, टोपी, कुर्सी, गेंद, स्कार्फ या छाता लिया जा सकता है। डुएट में एक्शन, कॉमेडी या प्यार का थीम होगा।