रूंगटा समूह के फर्नांडीज ने की देहदान की वसीयत

c-fernandiz, rungta, dehdanभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के कोहका स्थित कैम्पस में सिविल कंस्ट्रक्शन विभाग में सेवारत सी. फर्नांडीज ने वसीयत कर देहदान की घोषणा की है। मृत्यु पश्चात उनका शरीर कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल को अध्ययन तथा प्रशिक्षण के लिए सौंप दिया जाएगा। तथा मानव समाज के हितार्थ उपयोग में रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने श्री फर्नांडीज की सराहना करते हुए इसे समाज के लिये अनुकरणीय कदम बताया।

One thought on “रूंगटा समूह के फर्नांडीज ने की देहदान की वसीयत

  1. Dehdan karne wale badhai ke patra hai. Rungtajee ne anukarniya kaha hai. Aab rungajee ko bhi dehdar karke anukaran karana chahiye.

Leave a Reply to narendra Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *