kh memorial school stands with Nepal

केएच मेमोरियल भी नेपाल के साथ

भिलाई। नेपाल तथा भारत के कुछ हिस्सों में आए विनाशकारी भूकम्प पर चिंता एवं दुख व्यक्त करते हुए केएच मेमोरियल स्कूल जवाहर नगर के बच्चों ने आज एक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती विभा झा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं न केवल सैकड़ों हजारों लोगों का जीवन छीन लेती हैं बल्कि जो लोग इन आपदा ग्रस्त इलाकों में जीवित बच जाते हैं, उनके लिए भी कभी न मिटने वाला दुख और ढेरों परेशानियां खड़ी कर जाती हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा भारत देश नेपाल के साथ खड़ा है। शाला के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर इस भीषण प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों की आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर शाला के निदेशक निश्चय झा, उप प्राचार्य एम पुण्यवती रेड्डी सहित शिक्षकवृंद भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *