रुंगटा में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 4 मई से

rungta college of pharmaceutical science and researchभिलाई। संतोष रुंगटा समूह द्वारा कोहका में संचालित रुंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी) के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट द्वारा स्टैटिस्टिक्स-एन इनेबलिंग टूल फॉर रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर 4 से 17 मई तक 14-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। यह प्रोग्राम आॅल इंडिया काउंसिल आॅफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा प्रायोजित है। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रुंगटा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवा फैकल्टीज को रिसर्च हेतु प्रेरित करना तथा रिसर्च संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है। इस प्रोग्राम के दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में विभिन्न शोध संस्थानों, शिक्षा तथा उद्योग जगत से विषय विशेषज्ञ उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर तथा आरसीईटी के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के हेड डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि यह प्रोग्राम ऐसे सभी फैकल्टी मेम्बर्स के लिये अत्यंत ही लाभप्रद है जो कि रिसर्च क्षेत्र से जुड़े हैं अथवा शोध कार्य हेतु इच्छुक हैं। इसके अलावा ऐसे सभी टीचर्स जो कि अपने स्टूडेंट्स को एडवांस्ड डाटा एनालिसिस मेथड्स का ज्ञान देना चाहते हैं उनके लिये भी इस प्रोग्राम में अत्यंत ही जरूरी जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रोग्राम में रिसर्च में उपयोगी स्टैटिस्टिक्स के विभिन्न पदों जैसे रिसर्च मेथडोलॉजी, डाटा एनालिसिस टेक्निक्स आदि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला जायेगा। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन जारी है वहीं सीटें बची होने के स्थिति में प्रतिभागियों की सुविधा के लिये उद्घाटन दिवस पर 4 मई को सुबह 10 बजे तक आॅन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *