एशियन फेंसिंग के लिए भारतीय टीम का चयन

bashir khan g suresh babeभिलाई। सिंगापुर में 25 से 30 जून तक आयोजित एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस चैम्पियनशिप में भारत, चीन, चाइनीज ताइपे, सिंगापुर, बांग्लादेश, नेपाल, जापान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, कोरिया, मलेशिया, थाइलैंड, इजरायल, हांगकांग, कुवैत, बहरीन, यूएई, ब्रुनेई, मालद्वीप, श्रीलंका, भूटान एवं पाकिस्तान के 600 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेने की संभावना है। बशीर अहमद खान (छत्तीसगढ़), प्रबंधक (पुरुष टीम): जी. सुरेश पिल्लई (छत्तीसगढ़) शामिल हैं। Read More
भारतीय फेंसिंग पुरुष एवं महिला टीम के 30 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी गई है। पुरुष ईपी टीम में परवीन कुमार (हिमाचल प्रदेश), सी.जे. गुरुप्रकाश, फॉइल टीम में बिक्की थोकचोम (सविर्सेस), व्ही. विनोथ (तमिलनाडु), गौरव पुन्डीर (उत्तर प्रदेश), सुनिल कुमार (सविर्सेस) तथा एच. रवि कुमार सिंह (दिल्ली) शामिल हैं। सैबर टीम में के.पी. गिसोनिधी (सविर्सेस), वरिन्दर सिंह जोहल (पंजाब), आई. सुरेन्द्रो सिंह (सविर्सेस), नवदीप सिंह (पंजाब) शामिल हैं।
फेंसिंग महिला ईपी टीम में कु. गुरमीत कौर (पंजाब), कु. स्टेफिता चलील (केरल), फॉइल टीम में कु. राधिका प्रकाश अवति (केरल), कु. कवनीत कौर, सैबर टीम में कु. सी.ए. भवानी देवी (केरल), कु. नेहा हरि खरे, कु. दिव्या (चंडीगढ़), बलजीत कौर (चंडीगढ़) शामिल हैं।
भारतीय टीम के आॅफिशियल में हेड आॅफ डेलीगेशन देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर (दिल्ली), प्रबंधक (महिला टीम): बशीर अहमद खान (छत्तीसगढ़), प्रबंधक (पुरुष टीम): जी. सुरेश पिल्लई (छत्तीसगढ़), सैबर प्रशिक्षक (महिला): सागर सुरेश लागू (केरल), फॉइल प्रशिक्षक (महिला): अनिल कुमार (चंडीगढ़), फॉइल प्रशिक्षक (पुरुष): उदय पाल सिंह (सविर्सेस), सैबर प्रशिक्षक (पुरुष): सुर्जीत लंगोलजाम (सविर्सेस), ईपी प्रशिक्षक (पुरुष): बंगकीम सिंह थांगजाम (सविर्सेस), ईपी प्रशिक्षक (महिला): गिजोनिधि कुमारसेन (केरल) एवं आर्मरर: अमित तोमर (दिल्ली) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *