science olympiad dps bhilai

भिलाई के चार छात्र ने साइंस ओलिंपियाड में फर्स्ट

भिलाई। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड में दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के चार छात्रों ने रैंक एक हासिल कर अपने शहर और राज्य को गौरवान्वित किया। नेशनल साइंस ओलिंपियाड में कक्षा ग्यारह के छात्र कार्तिक और कक्षा बारह के छात्र सिमी करन, नेशनल साइबर ओलिंपियाड में कक्षा बारह के छात्र फहीम हसन और इंटरनेशनल मैथमैटिक ओलिंपियाड में कक्षा दो के छात्र इनेश दत्त ने इंटरनेशनल रैंक एक हासिल किया। चारों छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ पचास पचास हजार की राशि से नवाजा गया। Read More
dps bhilai science olympiadसाइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने दिल्ली के चिन्मय मिशन आॅडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन के छात्र क्षितिज और एमिटी स्कूल के प्रांजय ने नेशनल साइबर ओलिंपियाड में रैंक तीन हासिल किया, दोनों को दस दस हजार रूपये के साथ ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। ओलंपियाड में 28 राज्यों के 1400 शहरों से 31500 स्कूलों के 40 लाख छात्र शामिल हुए। सिंगापुर, दुबई, यूएई, मलेशिया, जापान के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस दीपक वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।science olympiad dps

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *